Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने दिया दीवाली का तोहफा, करीब 1 लाख 60 हजार रुपये की किमत के गुम हुए 13 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए


 

फतेहाबाद पुलिस ने दिया दीवाली का तोहफा,  करीब 1 लाख 60 हजार रुपये की किमत के गुम हुए 13 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए



सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 12 नवम्बर। जिला पुलिस ने लोगों को दीपावली का तोहफा देते हुए उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने आज अपने कार्यालय में इन 13 लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये से अधिक है। इन लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार व

पुलिस प्रशासन का इसके लिए आभार जताया है। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने विभिन्न परिस्थितियों में गुम हुए 13 मोबाइल फोनों को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि ट्रेस किए गए फोन के मालिकों ने इस बारे ई-दिशा केन्द्र में मोबाइल गुम होने बारे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इन शिकायतों के आधार पर जिला पुलिस की साइबर सैल की टीम ने इन सभी मोबाइल फोनों को ट्रैसिंग पर लगाया गया था और इन बारे जांच शुरू की गई थी। लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इन 13 मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए गए हैं। उन्होंने साइबर सेल इंचार्ज एएसआई नत्थूराम व उनकी टीम को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि जिले में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता के साथ काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दें। अन्यथा कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल से कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है।फोटो- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार उनके मालिकों को फोन सौपते हुए।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment