Advertisement

सरकार की स्कीमों का लाभ उठाने के लिए औद्योगिक इकाईयां पोर्टल पर करवाएं अपना पंजीकरण


 सरकार की स्कीमों का लाभ उठाने के लिए औद्योगिक इकाईयां पोर्टल पर करवाएं अपना पंजीकरण

फतेहाबाद, 4 अक्टूबर।

जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक ज्ञानचंद लांग्यान ने बताया कि प्रत्येक उद्योग जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एक्ट 2006 के तहत पंजीकृत है या जो भी उद्योग भविष्य में अस्तित्व में आएंगे को उद्यम पंजीकरण पोर्टल व हरियाणा उद्यम मेमोंरेंडम पोर्टल पर स्थानान्तरण करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार की सभी 


योजनाओं को सभी औद्योगिक इकाईयों तक पहुंचाना व उन्हें मजबूत करना है। जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक ने सभी औद्योगिक इकाईयों से कहा है कि वे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट उद्यमरजिस्ट्रेशन डॉट जीओवी डॉट आईएन व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरउद्यम डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं, ताकि भविष्य में आने वाली सभी स्कीमों का फायदा उठाया जा सकें।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment