गांव इंदाछोई निवासी शहीद महेन्द्र सिंह की याद में कार्यक्रम आयोजित
-एसडीएम व डीएसपी ने किए शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित, शहीद के परिजनों को भी किया सम्मानित
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 24 अक्टूबर। टोहाना के उपमंडलाधीश नवीन कुमार व पुलिस उप अधीक्षक बिरम सिंह ने स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गांव इंदाछोई निवासी शहीद महेन्द्र सिंह की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने शहीद महेन्द्र सिंह की पत्नी लिछमा देवी को
शॉल व उनके भाई सतत्यार सिंह को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि शहीद महेन्द्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना से 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की थी। वे 25 जुलाई 1991 को उग्रवादी कांड सिरसा में फल्गु नाका पर शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि वतन पर मिटने वालों की
शहादत को हमेशा नमन किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का जवान हमेशा अपने कर्तव्य का निर्वाह करता हुआ अपनी ड्यूटी को पूरा करता है। भले ही
उसके सामने किसी भी प्रकार की परेशानी व चुनौतियां क्यों न आएं। यहां तक कि वह अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की रक्षा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है।
शहीद महेन्द्र सिंह ने भी अपनी ड्यूटी को करते हुए अपनी जान देश के लिए न्यौछावर कर दी। युवाओं को उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देशसेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल शुशील कुमार, थाना सदर प्रभारी जय भगवान, निरीक्षक राम सिहं सहित काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment