भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
चौसाना ( शामली ) 18 अक्टूबर 2020
पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह के आवास पर भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के आने पर ठाकुर जगत सिंह ने फूल मालाओं से स्वागत किया और अपने क्षेत्र की मांग रखी । पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह ने कहा कि चौसाना क्षेत्र के गांव दथेड़ा में टंकी नहीं है लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ठाकुर जगत सिंह ने कहा कि लोग अपनी धान लेकर करनाल जाते हैं वहां उनकी फसल नहीं बिकती । यूपी के किसानों के साथ हरियाणा वाले सौतला व्यवहार करते हैं । और उनकी फसल कई बार तो वापस भी भेजी गई ।
सांसद प्रदीप चौधरी ने यह बात सुनकर तभी करनाल डीसी से फोन पर बात की और कहा कि यूपी के किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए । उनको हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए । करनाल डीसी ने आश्वासन दिया कि आगे से यूपी के किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी । पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह ने चौसाना बाईपास वह बिडोली से खोडसमां तक सड़क निर्माण की भी मांग की । सांसद प्रदीप चौधरी ने आश्वासन दिया कि यह सभी मांगे मैं जल्द से जल्द पूरी कर आऊंगा । सांसद प्रदीप चौधरी ने गाँव चौसाना में कराये गये विकास कार्यो के बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर करण सिंह की भी तारीफ की । इस मौके पर ठाकुर जीत सिंह , ठाकुर करण सिंह , ठाकुर मन्नू सिंह , ठाकुर भीम सिंह , ठाकुर दारा सिंह , ठाकुर शक्ति सिंह , ठाकुर अनुराग आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment