फतेहाबाद पुलिस ने हत्या के आरोप में दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद. 21 अक्तूबर। सदर रतिया पुलिस ने गांव हुकमावाली में खेत के पानी को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेवक सिहं उर्फ गुरसेवक निवासी
हुकमावाली के रुप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग हथियार को बरामद किया जाएगा। थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी
नायब सिहं को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे सेवक सिहं उक्त को पुलिस ने कल बस अड्डा रतिया से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 2 अक्तूबर को खेत में पानी को लेकर हुए झगड़े के दौरान जोगिन्द्र सिहं को चोट लगने पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------
No comments:
Post a Comment