फतेहाबाद पुलिस ने गोदाम से कनकी चावल चोरी के आरोप में पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार,10 हजार रुपये बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 17 अक्तूबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने शिवालय मार्किट फतेहाबाद के गोदाम से चोरी कनकी चावल रखने के आरोप में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चोरी के आरोप में दीपक, राहुल, गुरप्रीत व रवि कुमार को
पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर उनसे नगदी बरामद की थी। चोरी के मामले की कार्यवाही को आगे बढाते हुए पुलिस ने चोरी का समान रखने के आरोप में वीरभान निवासी बीघड़ को बीघड़ रोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस चोरी की
वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
--------------------


No comments:
Post a Comment