Advertisement

जिला को नशा मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग करेगी प्रयास संस्था -फतेहाबाद सहित प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए एडीजीपी एवं हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव द्वारा किए जाएंगे अथक प्रयास -सभी नागरिकों का लिया जाएगा सहयोग


 

जिला को नशा मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग करेगी प्रयास संस्था

-फतेहाबाद सहित प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए एडीजीपी एवं हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव द्वारा किए जाएंगे अथक प्रयास

-सभी नागरिकों का लिया जाएगा सहयोग

फतेहाबाद, 8 सितंबर

एडीजीपी हरियाणा तथा हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव द्वारा लगभग 21 वर्षों पहले जिला फतेहाबाद को नशा मुक्त करने एवं नशे को जड़ मूल से खत्म करने के लिए बनाई गई प्रयास संस्था की महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार को स्थानीय दीप होटल में आयोजित हुई। बैठक में एडीजीपी श्रीकांत जाधव जरूरी निजी कारणों से पहुंच नहीं पाए, इस अवसर पर डीएसपी दलजीत सिंह बैनीवाल एवं बिरम सिंह पोसवाल ने शिरकत की। उनके साथ शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार एवं इंचार्ज नारकोटिक्स यादविंद्र सिंह भी पहुंचे। संस्था के महासचिव बृजभूषण मिढ़ा ने संस्था पदाधिकारियों के साथ बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।  प्रयास संस्था के संयोजक धर्मेंद्र गोस्वामी ने मंच संचालन किया और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।



इस अवसर पर जिले ही नहीं अब हरियाणा भर में नशे को खत्म करने के लिए प्रयास संस्था की रूपरेेखा तैैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। डीएसपी दलजीत सिंह एवं बिरम सिंह पोसवाल ने अपने संबोधन में संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डीएसपी दलजीत सिंह बैनिवाल ने कहा कि भारतीय सभ्यता में सदियों से नशे का कोर्ई स्थान नहीं था। रामायण, महाभारत काल या अन्य धार्मिक ग्रंथों में कहीं भी नशा का कोई जिक्र नहीं है। अंग्रेजों के राज के बाद देश में नशा पनपना शुरू हुआ। जिसने युवा पीढ़ी को पीछे धकेल दिया है। वहीं डीएसपी बिरम सिंह पोसवाल  ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा प्रयास संस्था कमेटी को नशे के खात्मे के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।



उन्होंने कहा कि जिला की सीमाएं पंजाब के साथ लगती हैं और टोहाना व रतिया में नशे की गहरी जड़े हैं, इन्हें उखाडऩे के लिए सामाजिक संस्थाओं और समाज का सहयोग चाहिए। इस अवसर पर संस्था के महासचिव बृजभूषण मिढ़ा ने संस्था के बारे में बताया कि 1999 में जब आईपीएस श्रीकांत जाधव फतेहाबाद में एसपी थे, तब उनके नेतृत्व में जिले में नशे को खत्म करने के उद्ïदेश्य से प्रयास संस्था का गठन किया गया था, तब हर हफ्ते अलग-अलग गांवों में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया जाता था, जहां नशे के शिकार लोगों को भर्ती कर 15 दिन तक दवाएं दी जाती थी और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाता था। नशा छोडऩे के बाद उनके निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता था। उन्होंने बताया कि आईपीएस श्रीकांत जाधव जब तक जिले में एसपी रहे उन्होंने जिले को पूरी तरह नशा मुक्त कर दिया था। उनकी जाबांजी से नशे का कारोबार करने वाले थर-थर कांपते थे।



उन्होंने कहा कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव अब चाहते हैं कि प्रदेश के हर जिले में फिर से संस्था गठित कर प्रदेश को नशामुक्त किया जाए। अब जल्द ही संस्था की कार्यकारिणी गठित कर इस अभियान को शुरू किया जाएगा। आज की मीटिंग करवाने में एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम से सतबीर सिंह का अह्म योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनधि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment