पाली ललितपुर न्यूज:- मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड नगर अध्यक्ष बने सुरेश सेन
पाली/ललितपुर। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा की बससंतुति पर  नगर कार्यकायर्णी के गठन में सुरेश सेन को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष हृदेश यादव ने पार्टी की जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए मिशन 2022 को फतह कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का उत्साह देखा गया।  वर्तमान सरकार ने झूठे और लुहावने वादे कर जनता को गुमराह किया किन्तु अब जनता जान चुकी है उसके बहकावे मे आने वाली नही है । आज युवाओं ने ठान ली है की वर्तमान सरकार को आयना दिखाया जायेगा। इस सरकार ने युवाओं की कमर तोड़ दी उनको बेरोजगार कर दिया अब युवा ही उन्हे सत्ता से बाहर करेगी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सुरेश सेन ने कहा की युवा ही देश का भविष्य होता है और परिवर्तन लाता है वर्तमान सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया उन्होने बताया की युवा अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी मे जुड रहे है । इस अवसर पर प्रवीण यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, राहुल यादव, तिलक यादव, अमित चौरसिया,बिन्द्रावन यादव, गोपाल, जयसिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट जगदीश राय
  
  
No comments:
Post a Comment