![]() |
Add caption |
मजदूर पर फायर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 1 सितम्बर। एक मजदूर पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ बाबू निवासी हैदरवाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त
मोटरसाइकिल, पिस्तौल व आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने 19 अगस्त को अजैब सिंह हैदरवाला की शिकायत पर केस दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह मजदूरी करके घर आ रहा था तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर आए युवक ने उस पर पिस्तौल से फायर कर दिया। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को जमालपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment