Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने मजदूर से नकदी व मोबाइल लूट का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद


 

फतेहाबाद पुलिस ने मजदूर से नकदी व मोबाइल लूट का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद


फतेहाबाद, 8 सितम्बर। सदर रतिया पुलिस ने गांव निमड़ी के पास एक मजदूर से नकदी व मोबाइल लूटने के मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अमरजीत उर्फ गगनदीप निवासी फतेहपुर थाना झनीर के रूप में हुई है। पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने वारदात में छिने गये 



रुपयों को भी बरामद कर लिया है। इस बारे पुलिस ने 22 अगस्त को सर्वजीत सिंह निवासी गांव हड़ौली की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस वारदात में शामिल पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कल लिया था।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment