फतेहाबाद पुलिस ने चोरी के दो मामलों में एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की नगदी बरामद
फतेहाबाद, 16 सितम्बर। शहर टोहाना पुलिस ने चोरी के दो मामलों में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी कुलदीप उर्फ काजंली
निवासी टोहाना को पुलिस ने कल कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी से दुकानों से चोरी की गई नगदी को भी बरामद किया है। आरोपी पर
चण्डीगढ रोड टोहाना पर मशीनरी स्टोर से व एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान से ताला तोड़कर नगदी चुराने को आरोप था। पुलिस ने उक्त आरोपी की तलाश कर कल दोनों मामलों में गिरफ्तार कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment