रतिया कोर्ट काम्पलैक्स से चोरी के आरोप में एक व्यक्ति काबू, चोरी का समान बरामद
फतेहाबाद, 11 सितम्बर। शहर रतिया पुलिस ने कोर्ट काम्पलैक्स से एक चोरी का मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया एक कूलर व कूलर स्टैड को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बिते दिनों एक अधिवक्ता की शिकायत
पर चोरी का मामला दर्ज किया था। इस पर शहर रतिया पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए चोरी के आरोप में सुभाष चन्द्र निवासी रतिया को रतिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का समान बरामद किया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------------------
No comments:
Post a Comment