फतेहाबाद पुलिस ने स्कूल में चोरी के दो आरोपी किए गिरफ्तार, चोरी की बैटरी बरामद
फतेहाबाद, 11 सितम्बर। सदर टोहाना पुलिस द्वारा गांव नांगला स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक सुनील उर्फ मातरू निवासी नांगला ने रिमांड के दौरान गांव नांगला के ही प्राथमिक स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। इस मामले में पुलिस ने हैड टीचर त्रिलोक चंद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने सुनील से पूछताछ के बाद
उसके साथी अजय उर्फ धर्मा निवासी गुरानां को बरवाला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से सुनील को हिसार जेल भेज दिया गया वहीं अजय उर्फ धर्मा को चोरी का सामान बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------------


No comments:
Post a Comment