Advertisement

900 ग्राम हेरोइन मामले में वांछित आरोपी सुखबीर उर्फ भुतिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 

900 ग्राम हेरोइन मामले में वांछित आरोपी सुखबीर उर्फ भुतिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 1 सितम्बर। भूना पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ी गई 900 ग्राम हेरोइन मामले में वांछित आरोपी सुखबीर उर्फ भुतिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। भूना मे पकड़ी गई 900 ग्राम हेरोइन में आरोपी पुलिस को वांछित था उक्त मामले में भी आरोपी हेरोइन में हिस्सेदारी कर दिल्ली से हेरोइन सप्लाई करवाई थी तथा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी का प्रबंध भ


इसी ने किया था। उसी मामले में भी वांछित चल रहे सुखबीर उर्फ भूतिया को कल गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी व अन्य वारदातों के काफी मामलें दर्ज है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।.

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment