4 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त के सप्लायर राजस्थान के एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 11 सितम्बर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव कुकड़ांवाली के नजदीक गश्त के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को 4 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसी जांच को आगे बढ़ाते हुए चुरा पोस्त के
सप्लायर को राजस्थान के झुझंनू जिला से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान मुकेश ढ़ाका निवासी जालिमपुरा झुझंनू राजस्थान के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से नगदी भी बरामद की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:
Post a Comment