मैनपुरी ( उ०प्र० ) 8 सितम्बर 2020
मुहल्ला खरगजीत नगर में 6/9/2020 को कुछ युवकों द्वारा सर्वेश कुमार को पीट पीट कर गंभीर घायल कर देने और 7/9/2020 को प्रातः अस्पताल में इलाज के दौरान सर्वेश कुमार की मृत्यु हो जाने के मामले में::
1. मामले को पूरी गंभीरता से संज्ञान में लेकर तत्काल ही सुसंगत धाराओं 302 IPC और SC ST ACT में मुक़दमा दर्ज किया गया ।
2. सीओ सिटी द्वारा विवेचना शुरू की गई ।
3. अभियुक्तों की अविलंब गिरफ़्तारी हेतु तेज़ तर्रार 4 टीमें लगाई गईं थीं
4. मुकद्मा दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस टीमों द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए मुख्य अभियुक्त शिवाजी गौर समेत कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया । शेष की गिरफ़्तारी भी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही की जाएगी।
5. वहीं दूसरी तरफ़, पूर्ण तत्परता व संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता का प्रस्ताव तैयार करा कर, मृतक की बेटी का बैंक अकाउण्ट खुलवाकर समाज कल्याण विभाग द्वारा नियमानुसार रूपया 4,12,500/- (*चार लाख बारह हज़ार पाँच सौ*) उसके खाते में ट्रांसफ़र करा दिया गया है। शेष इतनी ही धनराशि चार्जशीट/सज़ा होने पर नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
सभी दोषियों के ख़िलाफ़ ठोस सबूतों के आधार पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
अजय कुमार। एसपी मैनपुरी
No comments:
Post a Comment