Advertisement

चोरी के आरोपी से रिमांड के दौरान पुलिस ने 38 हजार की नकदी व सोने का कड़ा किया बरामद,



चोरी के आरोपी से रिमांड के दौरान पुलिस ने 38 हजार की नकदी व सोने का कड़ा किया बरामद,


फतेहाबाद, 5 सितम्बर। शहर रतिया पुलिस ने जेवरात व नगदी चोरी के मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपी जगजीत उर्फ जग्गा निवासी रतिया से रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने 38 हजार रुपये की नगदी, एक सोने का कड़ा और एक एलईडी बरामद करने में सफलता हासिल की है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चोरी 



के आरोप में तरसेम निवासी रतिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जिससे पुलिस ने नगदी व जेवरात बरामद किये थे। गौरतलब है कि इस मामले में डॉ. संजय चुघ निवासी रतिया ने रात के समय अपने घर में चोरी होने बारे अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था। इसमें पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया था वहीं दूसरी आरोपी जगजीत को गत दिवस बस अड्डा रतिया से गिरफ्तार किया था।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


----------------------------

No comments:

Post a Comment