जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
फतेहाबाद, 15 अगस्त।
जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में देश की आजादी की 74वीं वर्षगांठ 15 अगस्त (स्वतंत्रत दिवस) को हर्षोल्लास व सादगीपूर्वक मनाया गया। कोविड-19 को देखते हुए समारोह में सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया। गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह खिलेरी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार
सक्सेना द्वारा मुख्यातिथि के स्वागत भाषण के साथ वर्तमान में भारत की आजादी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कोविड-19 की आपदा को अवसर बनाने के लिए शिक्षा में नवीनतम तकनीकों के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। विद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दयाराम यादव ने भारत की स्वतंत्रताके पूर्व की परिस्थितियों तथा आजादी के बाद की परिस्थितियों की तुलना करते हुए आजादी के महत्व पर चर्चा की। विद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि व विद्यालय की स्टाफ नर्स तेजविन्द्र
कौर को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय की उप-प्राचार्या कुसुम गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यालय कर्मचारियों ने भाग लिया।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment