Advertisement

विधायक ने पौधारोपण कर की म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा की शुरूआत




विधायक ने पौधारोपण कर की म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा की शुरूआत
रतिया, 4 अगस्त।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने रतिया के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पौधारोपण कर म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। वृक्षों की महिमा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो सांस है, सांस है तो जीवन 




है। उन्होंने कबीर की वाणी पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कबीर जी दोहों में पेड़-पौधों को जीवंत उदाहरण दिए गए हैं। कबीर जी की वाणी में कहा गया है कि सांस की कीमत तीनों लोकों में ऊंची है। पेड़ हमारे बाहरी फेफड़े हैं, जो हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। वृक्षों से फल, फूल, अन्न, रोटी, सब्जियां, दवाई, जल आदि मिलते हैं।


विधायक ने कहा कि आगामी 16 अगस्त तक जिला में पौधारोपण अभियान चलाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मेरा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा की तर्ज पर जिला को हरा भरा व स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। रतिया विधानसभा क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधारोपण अभियान में 




भाग लेने के लिए कार्यकर्ता व आमजन इस अभियान के तहत 25-25 पौधे अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर जिलामंत्री बलदेव ग्रोहा, जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला, मंडलाध्यक्ष सुखविंद्र, केवल मेहता, मंडल महामंत्री शिव वधवा, हरमेश शर्मा, हरजीत, नवी, गोल्डी, सतनाम, निखिल, शिव, अजय आदि मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment