Advertisement

अहम सुराग हाथ लगे

आज दिनांक 08-08-2020 को मुकदमा वादी श्री दिलशाद, पुत्र इशहाक, निवासी लाइन नम्बर-18 बनफूलपुरा ने थाना वनभुलपुरा पर सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा विगत 6/7-08-2020 की रात्रि में लाइन नम्बर-18 बनभूलपुरा तेल के गोदाम से तेल के 06 कनस्तर  

चोरी लिए जाने संबंधित लिखित तहरीर के आधार पर थाना पर Fir no- 289/2020 धारा-457/380/411 पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० कॄपाल सिंह द्वारा की गई। दौराने विवेचना घटना स्थल के आसपास के CCTV footage चैक की गई जिसमें अहम सुराग हाथ लगे । 

    जिस आधार पर घटना के महज 72 घंटों के अंदर मुखबिर की सूचना के आधार पर बनफूलपुरा पुलिस द्वारा *अभियुक्त गण*

*1- जावेद, पुत्र सफीक- निवासी चोरगलिया रोड़ बनफूलपुरा*

*2. मतिन उर्फ़ फरीद पुत्र मोबिन निवासी लाइन नम्बर-17 बनफूलपुरा* को चोरी के उक्त कनस्तर को घोड़ा-बुग्गी में लादते हुए बाबा जलाल शाह मजार के पीछे से गिरफ्तार किया गया । 

    पुछताछ पर अभियुक्तगणों ने बताया कि रात्रि में गोदाम का ताला तोड़ कर घुसकर 06 कनस्तर चोरी किए थे और फिर मजार के पीछे झाड़ियों में छिपा दिए, जिसको अभियुक्त-गणो की निशानदेही पर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया ।

*नाम अभियुक्तगण*

1.- जावेद पुत्र सफीक निवासी चोरगलिया रोड़ थाना बनफूलपुरा (उम्र-२१ वर्ष)

2- मतिन@फरीद पुत्र मोबिन निवासी लाइन नम्बर-17 थाना बनफूलपुरा (उम्र-२०)

*बरामदगी*

रिफाइंड तेल के 06 कनस्तर 

*पुलिस टीम*

1- si सुशील कुमार थानाध्यक्ष वनफूलपुरा

2- si कॄपाल सिंह

3- का0 अमन दीप 

4- का0 दिलशाद

(थाना बनभूलपुरा) सम्मिलित रहे।


                   *मीडिया सेल*

               *जनपद नैनीताल*।

No comments:

Post a Comment