पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त के मामले में अलसी सप्लायर को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 29 अगस्त। रतिया सदर पुलिस ने हड़ौली गांव के एक व्यक्ति को कचरा डोडा पोस्त रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी जाचं को आगे बढ़ाते हुए कल पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त के मामले में अलसी सप्लायर को किया गिरफ्तार कर लिया है। नागपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शादी राम ने
हड़ोली तामसपुरा मोड़ पर नाकाबंदी कर सीता सिहं नामक व्यक्ति को 6 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्ता किया था। पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह कचरा डोडा पोस्त हरजिन्द्र सिहं निवासी हिजरवा कलां से लेकर आया था। पुलिस ने कल उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment