Advertisement

ललितपुर न्यूज:- प्रखर जैन सतभैया भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुयेअहिंसा सेवा संगठन सहित अनेक संगठनों और समाजसेवियों ने दी बधाई

ललितपुर न्यूज:- प्रखर जैन सतभैया भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुये

अहिंसा सेवा संगठन सहित अनेक संगठनों और समाजसेवियों ने दी बधाई

     प्रदेश ब्यूरो पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

ललितपुर। नगर के मेधावी प्रखर जैन सतभैया को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने का गौरव मिला हैं,उन्होने यू.पी.एस.सी.की मेरिट में 693 रैक अर्जित कर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया। वह नगर के मोहल्ला क्षत्रसालपुरा के निवासी हैं उनकी मां श्रीमति किरण जैन पिताजी श्री राकेश जैन सतभैया हैं। होनहार प्रखर जैन उनके ज्येष्ठ पुत्र हैं जिनकी प्रारम्भिक शिक्षा नगर के एसडीएस कान्वेंट स्कूल से हुई इसके उपरान्त आईआईटी कानपुर से सन 2016 में इंजीनियरिंग की। इसके उपरान्त यूपीएसएसी के लिए प्रखर को प्रेरणा परिवारजनों के साथ साथ मुहल्ले के कर अधिवक्ता अनिल जैन के सुपुत्र अंकुर अलया आईआरएस से समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। इसके पूर्व प्रखर जैन का भारतीय वन सेवा आईएफएस के लिए भी चयन हो चुका है। मेधावी प्रखर जैन ने बताया कि निरंतन अध्ययन और परिश्रम का ही परिणाम है कि मुझे यह सफलता हांसिल हुई है। खेल और देशाटन में रूचि रखने वाले प्रखर जैन ने कहा अध्ययन के साथ साथ शारीरिक क्षमता का विकास होना भी जरूरी है। 
प्रखर जैन की उपलब्धि मे श्री दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति के महामंत्री डा: अक्षय टडैया, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, पूर्व महामंत्री रविचुनगी, अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा, भारतीय जैन मिलन, दिगम्बर जैन परिषद से अजय जैन साइकिल, प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन से अजय श्रीवास्तव, मोहनसैनी लायंस क्लव ग्रेटर से जितेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन आदिनाथ, ललितपुर सेवा ग्रुप के अंकुर जैन सानू बाबा,अन्नपूर्णा सेवा संघ अमित प्रिय जैन आदि ने प्रखर जैन को इस सफलता पर बधाई दी।

1 comment: