भटटू पुलिस की त्वरित कार्यवाही, गेहूं लेकर गायब हुआ ट्रक चालक गिरफ्तार, लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 17 अगस्त। फतेहाबाद जिले से एफसीआई का गेहूं लेकर राजस्थान के बाडमेर के लिए चले ट्रक के रास्ते में ही गायब होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए
चालक सद्दाम उर्फ मुखराम निवासी खाजूवाला, राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप था कि ट्रक चालक 340 क्विंटल गेहूं लेकर बाडमेर के लिए चला था
लेकिन वहां नहीं पहुंचा। पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को ट्रक सहित राजस्थान के नोहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज से
भट्टू कलाँ ब्लॉक प्रभारी
कपिल शर्मा की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment