Advertisement

फ़तेहाबाद जिले का पुरी दुनिया भर मे नाम रोशन करने वाले शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण, पद्म श्री, पद्म भूषण, श्री पण्डित जसराज जी का 90 वर्ष की आयु में आज अमेरिका में निधन

 

फ़तेहाबाद जिले का पुरी दुनिया भर मे नाम रोशन करने वाले शास्त्रीय गायक  पद्म विभूषण, पद्म श्री, पद्म भूषण, 

श्री पण्डित जसराज  जी का 90 वर्ष की आयु में आज अमेरिका में निधन



पंडित जसराज भारत के महान् क्लासिकल सिंगर थे ! 

भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे । पंडित जसराज का संबंध मेवाती घराने से थे! पंडित का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार जिले के गाँव पीली मन्दोरी में एक बहुत ही 

गरीब परिवार में हुआ था अब पंडित जसराज का गांव जिला फ़तेहाबाद मे है पंडित जसराज जब चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहान्त हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पण्डित मणीराम के संरक्षण में हुआ।


पंडित जसराज ने अपने बड़े भाई प्रताप नारायण की देखरेख में शास्त्रीय संगीत  व तबला संगतकार में प्रशिक्षित किया, ओर शास्त्रीय गायन कि दिक्षा प्राप्त कर गायकी मे अपना सम्पूर्ण योगदान दिया ओर भारत ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में अपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया! पंडित जसराज का विवाह 1962 में भारत के प्रसिद्ध फ़िल्मी हस्ती वी शान्ता राम की बेटी मधुरा से हुआ इनके दो बच्चे हुए एक बेटी दुर्गा जसराज ओर बेटा शारंगदेव पंडित! 


इस फ़तेहाबाद कि माटी के लाल को पुरी दुनिया हमेशा याद रखेगी ! 



हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत ओर गायकी के महान् ग्याता थे पंडित जसराज ने छोटी सी उमर में ही शास्त्रीय संगीत में माहारत हाशिल कर भारतीय काला को शिखर पर पहुचाने का कार्य किया है! पंडित जसराज मेवाती घराने से है! पंडित जसराज ने संगीत कि दुनिया में 80 वर्ष दिए हैं! ओर कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त भी किए हैं! ओर अर्थ -शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनो को एल्बम ओर फ़िल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है! पंडित जसराज ने भारत, कनाडा, ओर अमेरिका, जेसे अन्य देशों में भारतीय संस्कृति का प्रचंम लहराया है!

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment