Advertisement

फतेहाबाद: कलयुग में भगवान द्वारकाधीश के अवतार बाबा रामेदव महाराज के समाधि दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा मन्दिर रामदेवरा में गुजरात के अहदाबाद शहर से विशेष रूप से तैयार करवाकर लाई गई विशाल नवरंग ध्वजा चढ़ाई गई।

Add caption

 

फतेहाबाद: कलयुग में भगवान द्वारकाधीश के अवतार बाबा रामेदव महाराज के समाधि दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा मन्दिर रामदेवरा में गुजरात के अहदाबाद शहर से विशेष रूप से तैयार करवाकर लाई गई विशाल नवरंग ध्वजा चढ़ाई गई। मन्दिर रामदेवरा में ध्वाज चढ़ाने के दौरान रामसापीर की जय हो, कलयुग के अवतार की जय हो, द्वारका के नाथ की जय हो’ के खूब जयकारे लगे। मन्दिर रामदेवरा संचालन समिति के प्रधान रमेश जोईया ने बताया कि मन्दिर रामदेवरा में हर साल भादवा माह में बाबा रामदेव महाराज के अवतार दिवस पर धोली ध्वजा और समाधि दिवस पर नवरंग या पचरंगी विशाल ध्वजा चढ़ाने की परम्परा है। उन्होने बताया कि मान्यता है कि जो कोई भी बाबा रामदेव महाराज को धोली, पचरंगी और नवरंग ध्वजा चढ़ाता है तो उसकी सभी



 मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पिछले कई वर्षों से समिति गुजरात के अहमदाबाद शहर से भादवा माह और माघ माह में विशेष रूप से तैयार करवाकर धोली, पचरंगी और नवरंग ध्वजा मंदिर रामदेवरा में चढ़ाते हैं। इस मौके पर समिति प्रधान रमेश जोईया, जोनी गहलोत, राकेश जोईया, कर्मबीर सिंह, कमल कान्त, आर्यन, शाम लाल, सतीश अरोड़ा, मनोज चायल, पुजारी सोनू शर्मा, घोनी गहलोत, राधेश्याम चायल, राजेश गहलोत सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment