Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने तीन मामले दर्ज कर 58 बोतल शराब सहित चार लोगों पर की कार्यवाही,

 

फतेहाबाद पुलिस ने तीन मामले दर्ज कर 58 बोतल शराब सहित चार लोगों पर की कार्यवाही,


फतेहाबाद, 13 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए तीन अलग-अलग मामलों मे 58 बोतल शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी 

अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये है। थाना भट्टूकलां पुलिस ने सुलीखेड़ा से एक व्यक्ति को 17 बोतल शराब सहित, सदर टोहाना पुलिस ने धारसूल कलां से दो व्यक्तियो को काबू कर उनके कब्जे से 30 बोतल शराब बरामद की। जबकी एक मामले में सदर रतिया पुलिस ने नजदीक गांव खुनन से एक व्यक्ति को 11 बोतल नाजायज शराब सहित गिरफ्तार किया है।    

जिला प्रभारी उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment