Advertisement

2400 नशीली गोलियां के असली सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 2400 नशीली गोलियां के असली सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,


फतेहाबाद, 13 अगस्त। सीआईए टोहाना पुलिस ने दो बाइक सवार व्यक्तियों से पकड़ी गई 2400 प्रतिबंधित नशीली गोलियां के मामलें की जाचं को आगे बढ़ाते हुए कल नशीली गोलियां के असली सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 

सीआईए टोहाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान नशीली गोलियां सहित दो बाइक सवार युवकों को काबू किया है था। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2400 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद  की थी। पुलिस के पुछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि यह गोलियां जींद के राजेन्द्र नामक व्यक्ति से लेकर आये थे। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 2000 रुपये भी बरामद किये है। 


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment