फ़तेहाबाद : हुड्डा सेक्टर चोकी पुलिस ने एस् आई श्री रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में, 500 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 13 नशीली शिशिया सहित रतिया के युवक को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 27 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर जारी अभियान के तहत पुलिस टीम ने बस स्टैण्ड फतेहाबाद के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी
रतिया के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया गया। हुडा सैक्टर पुलिस चौकी की टीम एसआई रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में नये बस अड्डे
के पास नाकाबंदी कर व्हीकल चैक कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर उसने लिये एक पॉलीथीन की तलाशी लेने पर उसमें से 500 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 13 नशीली शिशिया बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment