Advertisement

पाली ललितपुर: कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहने लोगों का भी चालान काट रही पुलिस,जनता में आक्रोश…..14000 एवं पार्षद पति के मृत भाई के अंतिम संस्कार के लिए समान लेने जा रही बाइक का कटा 8500 चालान


पाली ललितपुर: कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहने लोगों का भी चालान काट रही पुलिस,जनता में आक्रोश…..

14000 एवं पार्षद पति के मृत भाई के अंतिम संस्कार के लिए समान लेने जा रही बाइक का कटा 8500 चालान

 
पाली |सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लोगों का चालान काटना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय में पाली कस्बे के कई लोगों ने आवाज भी उठाया, लेकिन उनकी आवाज धमकी देकर दबा दी गई। पाली कस्बे में लाकडाउन होने के कारण कस्बे को दोपहर और शाम को सील कर दिया जाता है। आम नागरिकों के सुविधा के लिए प्रशासन ने सुबह तक फल, सब्जी, किराना आदि के दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है। इस दौरान कस्बे के साथ ही आसपास के गांव के लोग जरूरत का सामान खरीदने पहुंच रहे हैं।  भौंता निवासी ने कहा गमछा बाधने के बावजूद भी हमारा चालान ई चालान के अंतर्गत 14000 का चालान काट दिया यह कह कर की हमें टारगेट पूरा करना है। ज़रुरी काम से बाजार में सामान लेने निकलते मास्क लगाने के बाद भी टारगेट पुरा करने के लिए पुलिस कुछ लोगों का चालान काट दे रही है, काफी गुहार लगाने के बाद भी चालान कटने वाले की बात नहीं सुनी जाती है। जबकि परिवार में भाई के अंतिम संस्कार के लिए सामान लेने गए छोटे भाई और रिश्तेदार का चालान 8500 रूपये का चालान काट दिया जबकि देखा जाए तो कुछ जगहों पर जांच के दौरान पुलिसकर्मी भी स्वयं मास्क नहीं पहने रहते हैं।पुलिस के इस कार्य प्रणाली से आम नागरिकों ने सवाल उठाना चालू कर दिया है। और सोशल मीडिया पर पुलिस और प्रशासन से नाराजगी जताई जा रही है
नगर के व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों में पुलिस के इस रवैए से नाराज़ हैं 

रिपोर्ट जगदीश राय

1 comment:

  1. Very useful and nice article . Thanks for sharing. Have you Ever check Free listing website in Shamli
    one and only best latest and immediate approval across india and worldwide History of Shamli

    ReplyDelete