Advertisement

140 किलो कचरा डोडा पोस्त तस्करी मामले में वांछित आरोपी शमशेर सिहं उर्फ काला को किया गिरफ्तार, कोर्ट से लिया पुलिस रिमांड पर

 

140 किलो कचरा डोडा पोस्त तस्करी मामले में वांछित आरोपी शमशेर सिहं उर्फ काला को किया गिरफ्तार, कोर्ट से लिया पुलिस रिमांड पर


फतेहाबाद, 25 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त तस्करी मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की हचान शमशेर सिंह उर्फ काला निवासी प्रेम नगर, सिम्बलवाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूछताछ कर कचरा डोडा पोस्त के असली सप्लायरों की धरपकड़ की जा सके। शहर थाना टोहाना पुलिस ने बिते समय शमशेर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के खेत में बने मकान में छापा मारा तो शमशेर सिंह मौके से भाग गया था जबकि एक कमरे से 140 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ था। तभी से पुलिस शमशेर की तलाशी कर रही थी। पुलिस ने कल उसे जमालपुर फाटक से गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment