Advertisement

ललितपुर न्यूज:- दूसरे दिन पाली में निकले 12 कोरोना पाॅजिटिव

ललितपुर न्यूज:- दूसरे दिन पाली में निकले 12 कोरोना पाॅजिटिव

पाली ललितपुर।ललितपुर जिले की तहसील पाली में आज कोरोना जांच केंम्प दूसरे दिन भी शिविर लगाया गया जिसमें पाली निवासी 12 पॉजिटिव पाए गए।शिविर मे आज 160 लोगो के टेस्ट किये गए जिसमे 11 पाली निवासी एवं थाना पाली एक पुलिस कर्मि सहित पॉजिटिव पाए गए।पॉजिटिव पाए गए नितिन चौरसिया, रामदास चौरसिया, आशुतोष उपाध्याय, मोहनलाल उपाध्याय, प्रेमनारायण, विनोद तनय हरिनारायण थाना पाली,भारती पति राजू,लक्ष्मी चौरसिया, गोविन्ददास चौरसिया,सौरभ गायन,जानकी चौरसिया, विनीता पति नरेंद्र सेन सहित 12 पॉजिटिव पाए गए।
शिविर में डॉक्टर डी पी निरंजन, रागनी गुप्ता, मनीष कुमार,प्रदीप कुमार व धर्मदास साहू मौजूद रहे। डॉ डी.पी.निरंजन ने लोगों से अपील की कि मास्क अवश्य लगाई, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, बात करते हुए उचित दूरी बनाए रखें।

रिपोर्ट – जगदीश राय

No comments:

Post a Comment