Advertisement

बड़ोपल गांव नेशनल हाइवे पर नहर के पास सड़क दुर्घटना में वेगनार कार ओर टाटा एस की ट्क्कर मे वेगनार कार मे लगी आग कार ओर ड्राइवर बुरी तरह जले




फतेहाबाद 14 जुलाई बड़ोपल गांव नेशनल हाइवे पर नहर के पास सड़क दुर्घटना में वेगनार कार ओर टाटा एस की ट्क्कर मे वेगनार कार मे लगी आग कार ओर ड्राइवर बुरी तरह जले  



घटना करीब सुबह 1.15 बजे कि बताई जा रही है जो वेगनार गाड़ी गांव बड़ोपल की तरफ से रॉंग साइड फ़तेहाबाद की तरफ जा रही थी ओर फ़तेहाबाद कि तरफ़ से आ रही टाटा एस से 



टकरा गई जिसके कारण वेगनार में आग लग गई आग लगने का कारण एल पी जी गैस कीट बताया गया है चौकी  इंचार्ज ने सलाम खाकी न्यूज चैनल के ब्युरो चीफ़ उजागर सिंह को जानकारी देते हुए बताया की इस घटना की जानकारी मिलते ही



 पुलिस टीम मोके पर पहुंच कर आग को भुजाया गया तो देखा की कार चालक बुरी तरह से झुलस चुका है पुलिस टीम पुरी रात मस्कत करती रही की कार चालक कहा का है दोपहर 12 बजे के करिब पता चला की कार चालक 45 वर्षीय व्यक्ति गांव 


खाराखेड़ी है व्यक्ति के परिजनो को सुचना दी गई गाड़ी के नम्बर के आधार पर उस व्यक्ति कि सनाख्त परिजनो द्वारा कि गई पुलिस ने अपनी कार्वाही कर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई 

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



...

No comments:

Post a Comment