ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
कालांवाली : मंगलवार दोपहर कालांवाली-देसू मलकाना रोड पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। साथ बैठी पांच वर्ष की बेटी बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेजा।
बताया जाता है कि पंजाब के गिदड़बाहा निवासी 42 वर्षीय राजबीर अपनी पत्नी सुनीता व पांच वर्षीय बेटी के साथ स्कूटी पर कालांवाली अपने रिश्तेदारी में आ रहा था। देसू रोड पर सीता किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तारकोल के ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी पर पीछे बैठी महिला सड़क के बीच में गिर गई।
ट्रक के पिछले टायर महिला के सिर से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके पति राजबीर की टांगों में चोट लगी है जबकि उसकी बेटी बाल-बाल बच गई।
सूचना मिलने पर कालांवाली थाना के एएसआइ आत्मा राम ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। परिजनों के बयान के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment