कोतवाली क्षेत्र के जंगल में पहुंचकर जेसीबी से गड्ढा खोदकर , शराब का कराया गया विनष्टीकरण
सलाम खाकी न्यूज़ डेस्क दिल्ली 8 जुलाई 2020
कोतवाली ( मैनपुरी) उ०प०
मैनपुरी पुलिस कोतवाली में सन 2012 से 2019 तक के करीब 600 मामलों में दर्ज अवैध शराब का विनष्टीकरण पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के दिशा निर्देशन और आदेशों के पालनार्थ किया गया । इस शराब के विनष्टीकरण के लिए जंगल में जेसीबी से नष्ट किया गया ।
एसपी मैनपुरी अजय कुमार के नेतृत्व में क़रीब ₹ 50000000/- (रूपया 5 करोड़) से अधिक क़ीमत की अवैध शराब का कराया गया विनष्टीकरण
अवैध शराब विनष्टीकरण अभियान के तहत सुन्दर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य (2003) में माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराते हुए लगभग 56,000 (छप्पन हज़ार) लीटर अवैध शराब पुलिस-प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों के समक्ष नष्ट कराई गयी ।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि इस अवैध शराब की बरामदगी से संबंधित कुल 590 मुक़दमों के माल शामिल किए गये । ये सभी माल मुकदमे सन 2012 से 2019 तक के समय मे दर्ज हुए थे ।
सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन डैस्क दिल्ली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment