कोतवाली देहात । जनरल मर्चेंट की दुकान पर ग्राहक बनकर आए झपट्टा मार युवक ₹5000 का गजरा लेकर भागा । दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर लोगो ने भाग कर झपट्टा मार पकड़ते हुए हल्की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।
कस्बे के मेन बाजार में आफताब नामक व्यक्ति की जनरल मर्चेंट की दुकान है वह नोटों के गजरे बनाकर बेचने का कार्य करता है आज बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही सुबह करीब 9:00 बजे एक युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आया। तथा ₹5000 गजरा लेने की बात करते हुए नोटो का गजरा पैक करा लिया जैसे ही दुकानदार ने पैसे मांगे मौका देखकर युवक गजरा लेकर तेजी से भागने लगा शोर मचाने पर भीड़ ने भाग रहे युवक को दबोच लिया तथा धौलपुजा जा कर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस के पूछने पर युवक ने अपना नाम दानिश पुत्र मुन्नू निवासी राजोपुर सादात थाना कोतवाली देहात बताया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के मेन बाजार में आफताब नामक व्यक्ति की जनरल मर्चेंट की दुकान है वह नोटों के गजरे बनाकर बेचने का कार्य करता है आज बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही सुबह करीब 9:00 बजे एक युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आया। तथा ₹5000 गजरा लेने की बात करते हुए नोटो का गजरा पैक करा लिया जैसे ही दुकानदार ने पैसे मांगे मौका देखकर युवक गजरा लेकर तेजी से भागने लगा शोर मचाने पर भीड़ ने भाग रहे युवक को दबोच लिया तथा धौलपुजा जा कर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस के पूछने पर युवक ने अपना नाम दानिश पुत्र मुन्नू निवासी राजोपुर सादात थाना कोतवाली देहात बताया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment