
रतिया मर्डर मामलें में पुलिस को मिली सफलता, मामले में मुख्य आरोपी अक्षय गिरफ्तार,
प्रदेश से भागने की फिराक में था मुख्य आरोपी, कोर्ट में पेश कर लिया गया रिमाण्ड पर
रतिया/फतेहाबाद, 7 जुलाई। रतिया शहर में साहिल उर्फ सागर नामक युवक की हत्या के मामले में रतिया शहर पुलिस ने मुख्य आरोपी अक्षय निवासी सुखलमपुर को भट्टू से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अक्षय हरियाणा से बाहर भागने की फिराक में
था लेकिन पुलिस ने उसे भट्टू से धर दबोचा। शहर थाना प्रभारी मनदीप सिहं ने बताया कि आरोपी ने जिस डंडे से साहिल की हत्या की थी
, वह डंडा और अपराध में प्रयुक्त कार को बरामद करने के लिए और उसके अन्य साथियों का पता लगाने के
लिए आज कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या का एक मामला दर्ज है। गौरतलब है की 28 जून की रात को रतिया के मॉडल टाउन में मदर इंडिया चौक के पास साहिल उर्फ सागर पर कुछ युवकों ने हमला कर
दिया था। बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई गौरव ने शहर रतिया थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी ने
बताया कि इस मामले में पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी अक्षय प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में है।
सूचना के बाद पुलिस ने भट्टू में छापा मारकर आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment