Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने राहगीरों को लूटने की कोशिश करते तीन आरोपियों को किया काबू, आरोपियों के कब्जे से दो छुरे,1लोहे की पाईप, बाईक व एक टॉर्च की बरामद, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी




 

फतेहाबाद पुलिस ने राहगीरों को लूटने की कोशिश करते तीन आरोपियों को किया काबू,

आरोपियों के कब्जे से दो छुरे,1लोहे की पाईपबाईक व एक टॉर्च की बरामद,

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

रतिया/फतेहाबाद7 जुलाई। जिला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ करते हुए रतिया पुलिस की टीम ने हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने की कोशिश करते तीन





 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए तीनों युवकों पर पहले भी काफी मामलें दर्ज हैं। जानकारी देते हुए डीएसपी श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि रतिया पुलिस को सूचना मिली थी कि सहनाल रोड पर तीन युवक आने





-जाने वाले वाहनों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी उपरातं उनके कब्जे से दो छुरे कमानीदार,1लोहे की


 पाईपएक टॉर्च बरामद कर अपराध मे प्रयुक्त बाइक को भी कब्जा पुलिस ने लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रतिया शहर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए युवकों की पहचान रतिया निवासी मलकीत उर्फ




 रोडा,मनदीप उर्फ दीपू व विनोद उर्फ बगलोल के रूप में हुई। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर अन्य मामलें में पूछताछ के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई





 मामले दर्ज हैं। विनोद उर्फ बगलोल पर चोरी व लड़ाई झगड़ा आदि के 16 मामलेमलकीत उर्फ रोडा पर एनडीपीएस व चोरी सहित 13 मामलें तथा मनदीप उर्फ दीपू पर आर्म एक्ट व लड़ाई झगड़ा के 6 मामले दर्ज है।



ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 









.........


No comments:

Post a Comment