Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- पाली सड़कों की सफाई ठप, चारों ओर गंदगी से लोग बेहाल नगर पंचायत की लापरवाही के कारण पाली व्यापारी नहीं करते कूड़े दान का उपयोग नगर पंचायत नहीं दे रहे सफाई पर ध्यान गली मोहल्लों में लगा गंदगी का अंबार महिनों से साफ सफाई न होने के कारण लोगों को सता रहा संक्रमण बीमारियों का खतरा सब्जी दुकानें खुलने के बाद होती है साफ सफाई

पाली ललितपुर न्यूज:- पाली सड़कों की सफाई ठप, चारों ओर गंदगी से लोग बेहाल

नगर पंचायत की लापरवाही के कारण पाली व्यापारी नहीं करते कूड़े दान का उपयोग

नगर पंचायत नहीं दे रहे सफाई पर ध्यान गली मोहल्लों में लगा गंदगी का अंबार


महिनों से साफ सफाई न होने के कारण लोगों को सता रहा संक्रमण बीमारियों का खतरा

सब्जी दुकानें खुलने के बाद होती है साफ सफाई



पाली ललितपुर : सड़क पर फैली गंदगी यह प्रमाणित कर रही है कि  नगर के मुख्य सड़कों पर न, तो नियमित झाड़ू लग रहे हैं और न ही कचड़े का उठाव हो पा रहा है. शनिवार को मेन रोड में सुबह से ही गंदगी का अंबार लगा रहा. पूरी सड़क पर जहां तहां लिची, आम आदि फलों के छिलके, गाय का गोबर, पन्नी, कागज आदि दिखे खास कर मैन बस स्टैंड तथा सब्जी बाजार, नालीयों के पास सबसे अधिक गंदगी दिखी.
सड़क पर लगातार गाड़ियों के परिचालन को रोक कर सफाई करा पाना भी संभव नहीं है. बाजार में बनाये गये तय शिड्यूल के अनुसार साफ-सफाई नहीं होने के कारण स्थिति और भी अधिक खराब हो रही है. नगर के प्रमुख सड़कों पर फलों व सब्जियों की गंदगी यूं ही फेंकने का काम किया जा रहा है. निर्वाचित वार्ड के पार्षद नये बोर्ड को बनाने में अपनी ऊर्जा लगा रहे हैं, जबकि सड़क पर साफ-सफाई ठप पड़ गयी है.
मेन रोड की हालत सबसे खराब:  शादी सारंग के कारण बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ी रही . ऐसे में सड़कों पर पसरी गंदगी हर किसी को परेशान करती है.
दुकानदार व बाजार में लगने बाली दुकानें, हाथ ठेला बालों द्वारा कूड़ा दान का उपयोग न करके दुकान का कचड़ा सड़क पर फेंके देते हैं और फलों के गंदगी ज्यादा परेशानी बढ़ाती है. मेन रोड से  बाजार का कॉर्नर तथा सब्जी बाजार,बस स्टैंड एवं वार्डों के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
नहीं हो रहा कचरे का उठाव: झाड़ू लगाने के बाद सभी कचरे को एक जगह इकट्ठा किया जाता है. इसके अलावा नगर में कई जगहों पर कचरा प्वाइंट भी बना हुआ है. कचरा प्वाइंट पर से कचरे का उठाव नहीं होने से भी परेशानी बढ़ती है. नियमित रूप से इन प्वाइंट से यदि गंदगी का उठाव किया जाता, तो नगर की सूरत बदली दिखेगी, लेकिन हो नहीं रहा है.
प्रशासन का आदेश बेअसर: नगर पंचायत  प्रशासन द्वारा सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने की बात कही गयी थी. खासकर फल दुकानों को इसके लिए विशेष रूप से चेतावनी दी गयी थी. इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं दिखता है न ही नगर पंचायत द्वारा कार्यवाही की गई. 
*दुकानें खुलने के बाद होती साफ सफाई*
दुकानें खुलने बाद ही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा बाजार की साफ सफाई की जाती है जिससे सड़क की गंदी धूल दुकानों में आ जाती है और सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी का होता है।


           सलाम खाकी न्यूज पाली ललितपुर से
                 जगदीश राय मोनू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment