Advertisement

गलत को गलत और सच को सच बोल देने का नाम संजीव सुमन है


सन 2014 आईपीएस बैच के ऑफिसर संजीव सुमन जो इस वक्त हापुड़ में एसपी के पद पर तैनात हैं हापुड से पहले इनकी तैनाती कानपुर नगर पश्चिम में अपर पुलिस अध्यक्ष के पद पर थे शासन द्वारा ट्रांसफर सूची जारी की गई इसमें अनेक तबादले हुए उसी वक्त 31 अक्टूबर 2019 को संजीव सुमन हापुड़ के नए एसपी तैनात किए गए संजीव सुमन अपने कर्तव्य और फर्ज और अपने बेबाक छवि के बारे में बहुत प्रसिद्ध है संजीव सुमन अपने फर्ज और ड्यूटी के आगे अपना चैन और सुकून सब छोड़ देते हैं तथा जनहित के लिए हमेशा कार्य करने की क्षमता रखते हैं और उनका प्रयास होता है क्राइम को खत्म करना जब से यह हापुड़ में पोस्टिंग आए हैं जनता को एक अच्छा अधिकारी मिला है क्योंकि संजीव सुमन साहब की एक बात मशहूर है जनता के बीच में रहकर कार्य करते हैं और सब

 की बात सुनते हैं उनकी नजर में सब एक समान है गलत को गलत और सच को सच बोल देने का नाम संजीव सुमन है हापुड़ जनपद में चाहे गुंडों के दबदबे की बात हो सड़क लूट और डकैती की बात हो सब एसपी संजीव सुमन का लोहा मानते हैं अपनी बेदाग छवि और स्पष्ट वादी और एक अच्छा व्यक्तित्व और एक अच्छा जन रक्षक होने की मिसाल है कई बार देखा गया के जनता के बीच में रहकर काम करने वाले हमारे हापुड़ जिले के कप्तान जनता से रूबरू होकर बात करते हैं और और उनकी प्रथम दृष्टि यह होती है कोई फरियादी मेरे ऑफिस में आने के बाद निराश होकर वापस ना जाए उसको न्याय मिलना चाहिए जब तक मैं यहां पर बैठा हूं यह बात अक्सर देखी गई है  जनता को न्याय मिलना चाहिए यह उद्देश्य हापुड़ कप्तान संजीव सुमन का एसपी हापुड़ संजीव सुमन पर हमें गर्व है इनकी ईमानदार और कर्तव्य निष्ठा के लिए हम इन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हैं जय हिंद धन्यवाद

No comments:

Post a Comment