Advertisement

एसडीएम ने किया चिम्मो नर्सरी का औचक निरीक्षण




एसडीएम ने किया चिम्मो नर्सरी का औचक निरीक्षण
रतिया, 14 जुलाई।
उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बेनिवाल ने मंगलवार को गांव चिम्मो में नर्सरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की बरसाती मौसम के अनुसार पौधारोपण करना 



पर्यावरण के लिए लाभदायक है। उन्होंने 15 जुलाई को मनाए जाने वाले जिला स्थापना दिवस पर भी नर्सरी में आस पास गांव से आए हुए लोगों को भी अधिक से अधिक पेड़ पौधे 




लगाने के लिए प्रेरित किया। नर्सरी में इस क्षेत्र के फलदार पौधे व सागवन, शीशम, आम, काजू, अमरुद, जामुन, अर्जुन, पापड़ी को भी शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने वन 



अधिकारी को नर्सरी की साफ सफाई व पौधों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता करने के निर्देश दिए गांव चिम्मो की नर्सरी के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बेनिवाल।

सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 


...

No comments:

Post a Comment