
फ़तेहाबाद पुलिस का सरानिय कदम माता पिता से बिछड़ी 5 साल की बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
फतेहाबाद, 29 जुलाई। जिला फतेहाबाद पुलिस के प्रयासों के चलते परिजनों से बिछड़ी 5 साल की बच्ची सही सलामत अपने
माता-पिता के पास पहुंच गई है। बच्ची के सकुशल मिलने से परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने दरियापुर पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद व अन्य पुलिस कर्मचारियों का
आभार जताया है। दरियापुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि चुरू के गांव बड़ा नौचना निवासी राज नामक व्यक्ति खैरातीखेड़ा की एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता है और उसकी एक 5 साल
की बच्ची है। राज के साथ यूपी का अजय नामक युवक भी काम करता है, जिसके 3 बच्चे हैं। बच्ची अक्सर अजय के बच्चों के साथ खेलती थी। गत दिवस अजय बच्चों के साथ जब यूपी जाने लगा तो यह छोटी बच्ची भी उनके साथ चली गई।
परिजन उसकी काफी जगह तलाश करते रहे लेकिन जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने दरियापुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने अजय के फोन पर बात की तो बात नही हो सकी। बच्ची उनके साथ ही दिल्ली चली पहुचं गयी
थी। इसके बाद पुलिस ने फ़ोन लोकेशन की सहायता से बच्ची की तलाश कर बच्ची को दिल्ली से सकुशल बरामद कर देर रात उसके परिजनों को सौंप दिया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment