Advertisement

बांदा न्यूज:- पुलिस ने रात्रि गश्त के व्यक्ति के पास से 315 बोर का एक देशी तमन्चा व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया

बांदा न्यूज:- पुलिस ने रात्रि गश्त के व्यक्ति के पास से 315 बोर का एक देशी तमन्चा व कारतूस  बरामद कर गिरफ्तार किया

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा:
 जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र का मामला है। जंहा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के आदेशानुसार अपराध तथा अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने केे उद्देश्य से जनपद बाँदा मे निरन्तर अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिं0 19/07/2020 को थाना जसपुरा  प्रभारी निरीक्षक  अर्जुन सिंह के कुशल नेतृत्व  में उप निरीक्षक सर्फुद्दीन खान के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान ग्राम झंझरीपुरवा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में टहलते हुये पाया गया ,जिसकी तलाशी लेते हुये पूँछताछ की गयी तो उपरोक्त व्यक्ति के पास से 315 बोर का एक देशी तमन्चा व एक कारतूस मिला,जिसके सम्बन्ध में थाना जसपुरा में मुअसं 59/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया व अभियुक्त अमर सिंह उर्फ भूरा निषाद  पुत्र जगदेव निषाद निवासी झंझरीपुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जसपुरा थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक सर्फुद्दीन खान के द्वारा कई सहरानीय कार्य भी किये गए है ।

No comments:

Post a Comment