Advertisement

1 अवैध पिस्तोल व 5 कारतूस सहित कार सवार दो युवक गिरफ्तार,



1 अवैध पिस्तोल व 5 कारतूस सहित कार सवार दो युवक गिरफ्तार,

फतेहाबाद, 26 जुलाई। जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए थाना शहर फतेहाबाद 




पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां निवासी राजबीर व शकरमंदौरी निवासी सत्यवान 




के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 अवैध पिस्तोल 32 बोर व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश




 किया गया। बस अड्डा पुलिस चौकी की टीम ईएएसआइ दयाराम के नेतृत्व में गश्त के दौरान भट्टू रोड मिनी बाईपास फतेहाबाद पर मौजुद थे। उसी समय पुलिस ने फतेहाबाद से आ




 रही एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी में बैठे दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध पिस्तोल व जिंदा कारतूस बरामद हुए।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment