Advertisement

टोहाना में पुलिस की साइकिल यात्रा... अंबेडकर चौक से अग्रसैन चौक तक पुलिस ने साइकिल यात्रा निकाल दिया नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश - एसडीएम नवीन कुमार व डीएसपी बिरम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम, युवाओं में दिखा उत्साह




टोहाना में पुलिस की साइकिल यात्रा...

अंबेडकर चौक से अग्रसैन चौक तक पुलिस ने साइकिल यात्रा निकाल दिया नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश

- एसडीएम नवीन कुमार व डीएसपी बिरम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रमयुवाओं में दिखा उत्साह 






फतेहाबद24 जून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला पुलिस एंव प्रशासन द्वारा उपमंडल स्तर पर टोहाना में आमजन व युवाओं को जागरूक करने के लिए साईकिल यात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम में डीएसपी बिरम सिंह व एसडीएम नवीन कुमार द्वारा टोहाना के अंबेडकर चौक से साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया।


टोहाना डीएस पी श्री बिरम सिह 

 साईकिल यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मध्य मार्ग से होते हुए महाराजा अग्रसेन चौक पर समाप्त हुई। साइकिल यात्रा समापन के अवसर पर उपस्थित जनों को डीएसपी व एसडीएम द्वारा नशा न करनेनशे की बुराई को जड़ से मिटाने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान डीएसपी बिरम सिंह व एसडीएम नवीन कुमार द्वारा





 साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले आमजन व युवाओं के अलावा बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहां की आज का युवा देश का भविष्य है लेकिन युवा तेजी से नशे की लत का शिकार हो रहा है जो भविष्य के लिए घातक संकेत है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जहां पुलिस प्रशासन के





 अलावा स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है वहीं बच्चों के अभिभावकों का भी मौलिक कर्तव्य बनता है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें उनके लिए समय निकाल कर मैत्रिक व्यवहार करें ताकि वह किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव का शिकार ना हो उन्होंने कहा कि कई बार युवा





 मानसिक तनाव के चलते नशे की लत का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर लेता है युवाओं को जहां उच्च शिक्षा के अलावा खेलों में भी रुचि दिखानी चाहिए ताकि उनका मानसिक संतुलन संतुलित रहे व नशे जैसी बुराई से बच सकें। इस अवसर पर थाना शहर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह एसआई



 साधुराम, ट्रैफिक इंचार्ज एसआई बसाऊ राम, एचसी राजबीर सिंह, समाजसेवी डॉ शिव सचदेवा, नगर पार्षद रामकुमार, योग शिक्षक राजेश कुमार, विनय वर्मा, लवली सपरा, बल्ली प्रधान के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित स्कूली बच्चों में लड़कियां विशेष रूप से उपस्थित रही। 


ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

.........

No comments:

Post a Comment