मुम्बई:
ड्रॉपआउट मीडिया की अनोखी पहल,लॉकडाउन के अंतर्गत करने वाले है इंफोटेनमेंट वेबसेरीज़ की रिलीज। ड्रॉपआउट मीडिया,यह आज कई वर्षों से हिपहॉप म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत है,एवं फ़िल्म मेकिंग इनका मुख्य उद्देश्य है।इसी मीडिया कंपनी ने इस कोरोना काल मे ही इंफोटेनमेंट वेबसेरीज़ बनाई है एवं उसका ट्रेलर लॉंच किया है। यह सीरीज आपको हंगामा प्ले, एम एक्स प्लेयर, वोडाफोन प्ले जैसे अन्य OTT प्लेटफार्म पर देखने मिलेंगे। साथ ही इसकी पॉडकास्ट मार्केटिंग भी होगी जिससे आप इस सीरीज को अपने रेडियो, स्पॉटीफाय, जियो सावन एवं अन्य म्यूजिक एप पर सुन सकेंगे।
नॉर्थरन लाइट्स एंटरटेनमेंट कंपनी ने इसको पूरी तरह सपोर्ट किया है।
सूत्रों के हवाले खबर है कि इस सीरीज का नाम "ज़ू" - द फोनिक इंफोटेनमेंट सीरीज , है। आज इस कोरोना काल मे पूरी दुनिया के पशु पक्षी जिन्हें पिंजरे में कैद करके रखा जाता था, वे आज आजाद है, किन्तु मनुष्य अपने घर के पिंजरे में कैद है , इसलिए इसका नाम "ज़ू" रखा गया है, ऐसा ड्रॉपआउट मीडिया का कहना है।इस सीरीज में मनुष्य आज का यह समय घर मे रहके कैसे व्यतीत कर रहा एवं किस्से क्या बातें कर रहा,यह सच्चाई पर आधारित है यह सीरीज।इस सीरीज के माध्यम से लोगो मे सकारात्मकता एवं जागरूकता पहुंचाने का प्रयास किया गया है। यह सीरीज के २ भाग है, सीजन १ एवं सीजन २, जिसमे पहले में ५ एपिसोड एवं दूसरे में ५ , कुल १० एपिसोड की यह सीरीज रहेगी। हर एपिसोड में एक अलग दृश्य दिखाया गया है,अलग अलग कलाकारों के साथ। यह सीरीज ड्रामा , रोमांस , कॉमेडी और सोशल मेसेज पर आधारित है। इस सीरीज में आपको कई जाने माने कलाकार देखने मिलेंगे, जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को सपोर्ट किया है।
पारस तोमर, प्रत्यक्ष राजभट्ट,सचिन वशिष्ट , रिचा सिन्हा,तेजस बने, मिस फलक,जिनल जोशी,सिद्धि पाटने,निनाद लिमये,ऋषभ गायकवाड़ जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।ड्रॉपआउट मीडिया ने अपनी यह वेबसेरीज़ को पूर्णतः उन सारे फ्रंट लाइनर को डेडिकेट किया है, खास तौर पर पुलिस अधिकारी, बी एम सी, एवं डॉक्टर,वैज्ञानिकों को किया है।
इस सीरीज में कई ऐसी बातें बताई गई है,जिससे मनुष्य जरूर कुछ सीख सकता है।यह सीरीज, स्टे होम पालिसी का उलंघन किये बिना बनाई गई है एवं सारा काम लॉक डाउन के अंतर्गत घर से ही किया गया है।एक ऐसी अनोखी वेबसेरीज़ टैब बनाई गई जब पूरी दुनिया घर मे कैद थी। टीम का मानना है कि, यह सीरीज कमाने के लिए नही किंतु, देश की जनता को ज्ञात एवं सचेत और आस पास के खबरों से अवगत कराने हेतु बनाई गई है। इससे जो भी राशि हाथ लगेगी, वह भी कोरोना मरीजों को दान किया जाएगा।
इस सीरीज को बनाने में ड्रॉपआउट मीडिया की टीम ने २ महीने बहुत मेहनत जुटाई है। यह प्रोजेक्ट इनके बिना मुमकिन नही था,
निर्देशक - शुभम डोलस,
लेखक - प्रिंस शर्मा,पीयूष चवान,जॉर्डन,
एडिटर - भावेश ठाकुर,प्रशांत कदम एवं हार्दिक रानावशे,
पब्लिसिटी डिज़ाइन - गणेश नागवे,शिरीष कुमार,अनुभव सिंह
बैक ग्राउंड म्यूजिक - अनिरुद्ध निमकर
एवं इस प्रोजेक्ट ,प्रोडक्शन मैनेजर एवं कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर सौरभ शर्मा उर्फ प्रिंस शर्मा ने मिलकर पूरी टीम के साथ देश को जागरूक करने हेतु अपना कर्तव्य निभाया।अब यह हमारा फर्ज बनता है कि इसे देखकर हम भी कुछ सीखें एवं सिखाएं। आशा करते है कि आपको यह सीरीज जरूर अच्छी लगेगी एवं इससे जरूर आप कुछ सीख लेकर जाएंगे, जल्द ही रिलीज होने वाली है , तब तक के लिए घरपे रहकर इसका ट्रेलर देखें।
घरपे रहिये, सतर्क रहिये,
जुड़े रहिये एवं सावधान रहिये।
No comments:
Post a Comment