Advertisement

देश के 80 करोड़ गरीबों को नवंबर माह 2020 तक फ्री मिलेगा राशन का अनाज या चावल तथा गरीबों के प्रति परिवार को मिलेगा 1 किलो फ्री चना, पीएम गरीब कल्याण योजना का हुआ विस्तार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मंगलवार शाम 4 बजे हुआ राष्ट्र के नाम संदेश , कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया फैसला

देश के 130 करोड़ देशवासियों को संकल्प के साथ आगे बढ़ना है - मोदी



आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात एक करेंगे और लोकल के लिए वोकल बनेंगे




दिल्ली डेस्क :- 30 जून 2020 

               देश में अनलॉक वन के दौरान आज मंगलवार के शाम 4 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश की गरीब जनता के लिए कुछ खास योजनाएं बनाई गई है ।

जिनमें सबसे पहले आने वाले समय में त्योहारों को देखते हुए या योजना बनाई गई है । उनका कहना है की त्योहारों का यह समय जरूरतें भी बढ़ाता है और खर्चे भी बढ़ाता है अब श्रवण मास से लेकर रक्षाबंधन जन्माष्टमी गणेश पूजा दुर्गा पूजा नवरात्र दशहरा और दीपावली तथा छठ पूजा तक के समय को देखते हुए देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का विस्तार किया गया है ।

 उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल प्रतिमाह नवंबर 2020 तक फ्री मिलेगा । इसके अलावा गरीब परिवार को 1 किलो चना भी फ्री मिलेगा । एक राष्ट्र एक राशन कार्ड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा दूसरे जनपदों और राज्यों में काम कर रहे लोगों पर या योजना लागू होगी । उन्होंने कहा कि इस योजना पर 90 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और यदि जन धन योजना में खाते में जमा करने वाले पैसों को भी जोड़ा जाए तो करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए इस योजना पर खर्च होने वाले हैं

      आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात एक करेंगे और लोकल के लिए वोकल बनेंगे


       पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार करते हुए मोदी जी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव में देश के किसानों और ईमानदार टैक्स भरने वालों को इस योजना का श्रेय दिया है । 


सरकार द्वारा समय-समय पर लिए गए फैसलों ने लाखों लोगों का जीवन बचाया है


            मोदी जी ने कहा की कोरोना की आहट से लेकर आज तक सरकारों ने जो फैसले समय-समय पर लिए है उन्हीं फैसलों की वजह से आज हमारे देश के गौरव मरीजों और मृतकों की संख्या अन्य देशों की तुलना में काफी कम है जो उपाय सरकारों ने बताए हैं 


उनका पूर्ण तरह पालन किया जावे उन्होंने फिर से खास तौर पर कंटेनमेंट जॉन पर ध्यान देने की अपील की तथा उन लोगों को रोकने और रोकने को कहा जो नियम का पालन नहीं करते उन्होंने लॉक डाउन का पालन करते हुए घर में ही रहने और बाहर निकलने पर 2 गज की दूरी का ध्यान रखने मास्क पहनने समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है । 



         हम अनलाक - 2 में प्रवेश कर रहे हैं
   
‌‌‌‌‌‌‌           प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम अनलॉक - 2 में प्रवेश कर रहे हैं । हमने देखा है कि जब से लॉकडाउन में छूट दी गई है तब से लापरवाही का दायरा बढ़ा है । और उसी के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है । अतः हम आत्मनिर्भर भी बने हमें आगे भी बढ़ना है और कोरोना से भी लड़ना है कोरोना के नियमों का पालन करें और स्वस्थ रहें । 

    

   

सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन एवं मासिक पत्रिका के समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment