नशा धीमा जहर है यह हमें बचपन से स्कूलों में पढ़ाया जाता है
पर आज के युग में नशे का कारोबार एक व्यापार बनता जा रहा है जिसके कारण समाज में आसानी से नवयुवक पैसा कमाने की सोच में अपने भवि ष्य के साथ-साथ युवा पीढ़ी युवक व युवतियों को भी गर्त में डाल रहे हैं आज हिंदुस्तान में भी ऐसे ऐसे नशे पहुंच चुके हैं जैसे चिट्टा चरस गांजा जिसकी कल्पना हमारे बुजुर्गों ने कभी नहीं की थी क्योंकि उनको जो संस्कार थे वर्तमान पीढ़ी पर से उसका प्रभाव उठ गया है हमारे नेता भी हालांकि लंबे लंबे भाषण देखते हैं की नशे को दूर करने के लिए हम सरकार व कंपनियों का जो वेलफेयर फंड पैसा होता है उससे जैसे बहु प्रयोजन भवन खेलों को बढ़ावा या जागरूकता अभियान लाएंगे और इन क्रियाओं से रोजगार भी बढ़ेगा परंतु इन नेताओं के यह प्रवचन बहुत कम धरातल पर उतरते हैं दूसरा आज युवा वर्ग को जब रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे पढ़े-लिखे बच्चों को मनोवैज्ञानिक तनाव के कारण वह शुरू में तो नशा करना सीखते हैं फिर इस नशे के कारोबार मैं चले जाते हैं हिमाचल प्रदेश जो देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहां पर भी आए दिन एक के बाद एक घटना ऐसी हो रही है जिला कुल्लू में कुल्लू पुलिस ने चरस के खिलाफ अभियान में वीरवार को एक बड़ी सफलता हासिल की शहर बंजार थाना के तहत पुलिस टीम ने 42 किलोग्राम चरस के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है इस इलाके में बतौर डीएसपी पिन्नी मिन्हास तैनात है जिन्होंने दिन रात एक करके अपनी पूरी टीम के साथ चर्च माफिया की कमर तोड़ के रख दी है वीरवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिक अप एचपी 41- 0675 के चालक आरोपी लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42 किलो चरस बरामद की गौरव तल बात यह है कि पिछले 18 सालों का यह रिकॉर्ड टूट गया इसी के साथ कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 में से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है सप्लायर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है इससे पूर्व भी बंजार पुलिस ने एक व्यक्ति से 8 किलो चरस बरामद की थी इसमें बंजार पुलिस की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है बरामद की गईखेप की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 80 90 करोड लाख और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों मे हो सकती है पर आज के युग में समाज में आज नशे का सेवन इतना बढ़ गया है की चाहे कोई एनजीओ हो अधिकारी हो या नेता हो जो इसके रिकॉर्डिंग कोई भी प्रपोजल लाते हैं उनको धरातल पर लाना होगा .
पर आज के युग में नशे का कारोबार एक व्यापार बनता जा रहा है जिसके कारण समाज में आसानी से नवयुवक पैसा कमाने की सोच में अपने भवि ष्य के साथ-साथ युवा पीढ़ी युवक व युवतियों को भी गर्त में डाल रहे हैं आज हिंदुस्तान में भी ऐसे ऐसे नशे पहुंच चुके हैं जैसे चिट्टा चरस गांजा जिसकी कल्पना हमारे बुजुर्गों ने कभी नहीं की थी क्योंकि उनको जो संस्कार थे वर्तमान पीढ़ी पर से उसका प्रभाव उठ गया है हमारे नेता भी हालांकि लंबे लंबे भाषण देखते हैं की नशे को दूर करने के लिए हम सरकार व कंपनियों का जो वेलफेयर फंड पैसा होता है उससे जैसे बहु प्रयोजन भवन खेलों को बढ़ावा या जागरूकता अभियान लाएंगे और इन क्रियाओं से रोजगार भी बढ़ेगा परंतु इन नेताओं के यह प्रवचन बहुत कम धरातल पर उतरते हैं दूसरा आज युवा वर्ग को जब रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे पढ़े-लिखे बच्चों को मनोवैज्ञानिक तनाव के कारण वह शुरू में तो नशा करना सीखते हैं फिर इस नशे के कारोबार मैं चले जाते हैं हिमाचल प्रदेश जो देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहां पर भी आए दिन एक के बाद एक घटना ऐसी हो रही है जिला कुल्लू में कुल्लू पुलिस ने चरस के खिलाफ अभियान में वीरवार को एक बड़ी सफलता हासिल की शहर बंजार थाना के तहत पुलिस टीम ने 42 किलोग्राम चरस के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है इस इलाके में बतौर डीएसपी पिन्नी मिन्हास तैनात है जिन्होंने दिन रात एक करके अपनी पूरी टीम के साथ चर्च माफिया की कमर तोड़ के रख दी है वीरवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिक अप एचपी 41- 0675 के चालक आरोपी लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42 किलो चरस बरामद की गौरव तल बात यह है कि पिछले 18 सालों का यह रिकॉर्ड टूट गया इसी के साथ कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 में से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है सप्लायर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है इससे पूर्व भी बंजार पुलिस ने एक व्यक्ति से 8 किलो चरस बरामद की थी इसमें बंजार पुलिस की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है बरामद की गईखेप की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 80 90 करोड लाख और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों मे हो सकती है पर आज के युग में समाज में आज नशे का सेवन इतना बढ़ गया है की चाहे कोई एनजीओ हो अधिकारी हो या नेता हो जो इसके रिकॉर्डिंग कोई भी प्रपोजल लाते हैं उनको धरातल पर लाना होगा .

No comments:
Post a Comment