Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने दो कार सवार युवकों से पकड़ी 32000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, पंजाब मे करनी थी सप्लाई, पलवल के दो युवकों को किया गिरफ्तार,



फतेहाबाद पुलिस ने दो कार सवार युवकों से पकड़ी 32000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां,

पंजाब मे करनी थी सप्लाई, पलवल के दो युवकों को किया गिरफ्तार,

फतेहाबाद 25 जून। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रतिया पुलिस ने नशा तस्करों पर प्रहार करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार में सवार दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली




 ट्रामाडोल गोलियां सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 32000 नशीली गोलियां बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ रतिया थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्यवाही





 शुरु कर दी है। पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमाडं पर लिया जाएगा। इस संबंध मे जानकारी देते हुए रतिया थाना प्रभारी कपील ने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शादी राम को गुप्त सूचना मिली की एक कार में





 दो युवक भारी मात्रा मे नशीली गोलियां लेकर पंजाब में सप्लाई करने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने खुनन चौक पर नाकाबंदी कर व्हीकलों की चैकिंग करना शुरु कर दी। उसी दौरान खुनन गांव का तरफ से आ रही एक स्विफ्ट ङिजायर गाडी को





 चैकिंग के लिए रुकवा कर तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर रखे 8 प्लास्टिक जारों में 32000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान पलवल निवासी कुलबिन्द्र सिहँ व जगजीत सिहँ के रुप




 मे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि दौरान नशीली गोलियों के तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।     



ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

........

No comments:

Post a Comment