Advertisement

264 बोतल देशी शराब के साथ महमदगी गांव को एक युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल



 

264 बोतल देशी शराब के साथ महमदगी गांव को एक युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल

फतेहाबाद, 25 जून। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गस्त के दौरान महमदगी गांव के




 एक युवक को 264 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर रतिया में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। सीआईए फतेहाबाद को गुप्त सूचना मिली की महमदगी गांव में एक युवक




 काफी मात्रा में शराब की बोतलों को कट्टों मे भरकर घर के पास रखे हुये है जो कही जाने की तैयारी में है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचं कर एक व्यक्ति को



 काबू कर उसके कब्जे से 264 बोतल देशी शराब बरामद की। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।


ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




No comments:

Post a Comment