उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद , टूंडला में दिनांक 1/4/20 को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
की ओर से रोटी बैंक की स्थापना की गई , संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने बताया आज सारा विश्व कोरोनावायरस के संकट
से जूझ रहा है किसी संकट की घड़ी से देश गुजर रहा है इस बीमारी को रोकने को लेकर भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार ने उचित कदम
उठाए , देश में लॉक डाउन कर दिया , जिससे बीमारी फैल न सके इसी के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को ऐसी संकट की
घड़ी में परिवार चलना मुश्किल हो गया है , संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब भूखे पेट को रोटी देना , रोटी बैंक की पहल के तहत सभी
पदाधिकारियों के सहयोग से गरीब परिवारों को लॉक डाउन के चलते समय तक संस्था भोजन तैयार करके पहुंच आती रहेगी, देश में कोई
भूखा ना रहे इसके लिए सरकार भी अच्छी पहल कर रही है और सुविधाएं पहुंचा रही है, साथ में तमाम समाजसेवी संस्थाएं भी अपना अपना योगदान दे रही हैं ,
पदाधिकारी गण , बी एस बेदी , संजय पाल , डॉ सुनील कुमार सिंह
चौहान , दिलीप गॉड , , साजिद अली उर्फ बाबा , सरदार प्रतिपाल सिंह लक्की , दिलीप शर्मा , सतनाम कौर , विमल जैन , रोहित
की ओर से रोटी बैंक की स्थापना की गई , संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने बताया आज सारा विश्व कोरोनावायरस के संकट
से जूझ रहा है किसी संकट की घड़ी से देश गुजर रहा है इस बीमारी को रोकने को लेकर भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार ने उचित कदम
उठाए , देश में लॉक डाउन कर दिया , जिससे बीमारी फैल न सके इसी के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को ऐसी संकट की
घड़ी में परिवार चलना मुश्किल हो गया है , संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब भूखे पेट को रोटी देना , रोटी बैंक की पहल के तहत सभी
पदाधिकारियों के सहयोग से गरीब परिवारों को लॉक डाउन के चलते समय तक संस्था भोजन तैयार करके पहुंच आती रहेगी, देश में कोई
भूखा ना रहे इसके लिए सरकार भी अच्छी पहल कर रही है और सुविधाएं पहुंचा रही है, साथ में तमाम समाजसेवी संस्थाएं भी अपना अपना योगदान दे रही हैं ,
पदाधिकारी गण , बी एस बेदी , संजय पाल , डॉ सुनील कुमार सिंह
चौहान , दिलीप गॉड , , साजिद अली उर्फ बाबा , सरदार प्रतिपाल सिंह लक्की , दिलीप शर्मा , सतनाम कौर , विमल जैन , रोहित
No comments:
Post a Comment